हवन-पूजन में शामिल हो समाजसेवी ने किया कम्बल वितरण



मुहम्मदाबाद (ग़ाज़ीपुर) (रिपोर्टर-राहुल कुमार गुप्ता): मुहम्मदाबाद तहसील के अन्तर्गत स्तिथ प्राचीन मां काली मंदिर पर आज गरीबों,मजलूमों एवं असहायों को भंडारे में भोजन कराने के उपरांत कंबल वितरण किया गया। उससे पहले मां काली के मंदिर पर 5 कुंडीय हवन-पूजन किया गया। जिसमें सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे। संत श्री कृष्णानंद जी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से यह हवन पूजन सकुशल सम्पन्न हो गया। आप सभी प्रयास करिये की सामूहिक विवाह भी कराए जिससे समाज में दहेज प्रथा का अंत हो। मां काली के मंदिर पर हवन-पूजन के बाद भंडारे में सैकड़ों लोगों को भोजन कराया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। हवन-पूजन के बाद गरीबों, असहायों एवं निर्धन लोगों को समाजसेवी मीरा राय के द्वारा कंबल का वितरण किया गया, जिससे सैकड़ों असहायों को ठंड से राहत देने के इस प्रयास से आम-जन एवं लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी आ गई।


इस मौके पर समाजसेवी मीरा राय, संत श्री कृष्णानन्द जी , निर्मला जायसवाल, मिथलेश उपाध्याय (महिला मंडल),निर्मला जायसवाल, मिथिलेश राय, विनोद मद्धेशिया(मंदिर अध्यक्ष) रविकांत, कृष्णा वर्मा, अजीत वर्मा, कृष्णा शर्मा, विक्की शर्मा, चंद्रप्रकाश, सोनू, दीपू वर्मा, विक्रम शर्मा, दिलीप शर्मा, अभय वर्मा, योगेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता एवं सैकड़ों की संख्या में भक्त उपस्थित रहे। अंत में माँ महाकाली मंदिर के पुजारी सत्यप्रकाश उर्फ मुकेश प्रजापति ने सबका आभार व्यक्त किया।

Comments