परिवहन आयुक्त ने एक्सियन तथा ठेकेदार को लगाईं फटकार

बाराचवर (गाजीपुर): परिवहन आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद ने गंगौली-जहूराबाद- बाराचवर मार्ग का निरिक्षण किया। सड़क के बनाने में देरी होने पर सम्बंधित विभाग के एक्सियन तथा ठेकेदार को लताड़ लगाई I इस बात पर एक्सियन ने उनको बताया की कुछ समस्या हो गयी थी अब उस समस्या का निराकरण कर दिया गया है I 15 दिस्म्बर तक यह सड़क बनकर तैयार हो जायेगी तथा यह सड़क पिछली सपा सरकार से ही बन रही है। बाराचवर चौराहे पर ग्रामीणों ने परिवहन आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद को हाथ देकर रोका वे अपनी गाड़ी को रोकवाकर ग्रामीणों के बीच आये और उनकी बातों बेबाकी से सुने I ग्रामीणो ने उनको बताया की चार वर्ष से सम्बधित ठेकेदार गंगौली-जहूराबाद मार्ग को खोदवाकर छोड़ दिया था I हम लोगों को यह सड़क परेशान करके रख दी थी I अब इस सड़क पर काम शुरू हुआ है वो भी गिट्टी गिराकर उसी तरह से छोड़ दिया गया आप इस सड़क पर खुद चलकर आये है I इस बात को सुनते ही आयुक्त एक्सियन पर भड़क गये और कहे की कितने दिनों में यह गिट्टी बराबर हो जायेगा? तो ऐक्सियन ने चार दिन की मोहल्लत मांगी । फिर बाराचवर-गांधीनगर मार्ग की भी बात ग्रामीणों ने बताई और कहा कि गंगौली-जहूराबाद एवं बाराचवर-गांधीनगर मार्ग एक ही साथ पास हुआ था लेकिन अब तक बाराचवर-गांधीनगर मार्ग पर काम शुरू नहीं हुआ I इस बात पर आयुक्त एक्सियन पर भड़क गये और कहे कि एक सप्ताह के अन्दर बाराचवर-गांधीनर मार्ग पर भी काम लगना चाहिए । फिर ग्रामीण बाराचवर चट्टी पर नाले की मांग उठाये इस चटटी पर सडक के दोनो तरफ नाला पास था लेकिन विभाग ने नाला नही बनाया।वे तुरन्त एक्सियन से बात किये तो एक्सियन ने कहा कि यहाँ नाला नही पास था, नाला परानपुर गांव का पास था एक किलो मीटर वहां बना दिया गया है । तब ग्रामीणो ने आयुक्त को बताया कि यहाँ भी नाला पास था तब कड़ाई से आयुक्त ने एक्सियन से पूछा तो एक्सियन ने कहा कि पैसा खत्म हो गया था तो आयुक्त ने कहा कि अब तो पैसा सात करोड़ रूपया आ गया है I फिर ग्रामीण परसा तिराहीपुर मार्ग की गुणवत्ता पर सवाल उठाए और कहे कि जून माह में यह सड़क परसा से तिराहीपुर तक बनी लेकिन यह सड़क अभी बीच बीच मे टूट गयी है और उस पर चिपी सटाई जा रही है ।इस बात पर आयुक्त ने कहा इस सडक की जांच होगी। इस दौरान दयाशंकर चर्तुवेदी, युगलेश चौहान, शौकत अंसारी, शिवशंकर गुप्ता, शिवजी सिंह, डा०रामबचन राजभर, पारस सिंह, अंजनी सिंह, हरेन्द्र यादव, आनन्द कुमार, सुनील यादव, विष्णु कमलापुरी, अरविन्द ठाकुर, दशरथ शर्मा, श्री भगवान सिंह,विनय कुमार सिंह, बलिराम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

Comments