कैम्पस सेलेक्शन से छात्रों के खिले चेहरे

[caption id="attachment_1684" align="alignright" width="1040"]कैम्पस सिलेक्शन के बाद छात्र एवं अन्य                                                                                 कैम्पस सिलेक्शन के बाद चयनित छात्र एवं अन्य[/caption]

बाराचवर(गाजीपुर): अमवां सिंह सती धाम स्थित रघुनाथ सिंह प्राईवेट आई टी आई अमहट पर प्रथम बैच के एक सौ साठ इलेक्ट्रिशियन, फिटर ट्रेडो के छात्रों का कॉलेज परिसर में कैम्पस सलेक्शन हुआ। कैम्पस सलेक्शन मे फीट हुए छात्रों के चेहरे पर बरबस मुस्कान साफ झलक रही थी। मित्सूवीसी इंडिया प्राईवेट लिमिटेड मानेसर, टी डी के इंडिया प्राईवेट लिमिटेड मानेसर,  टेक्निको एक्साईड  सोना स्टेयरिंग के प्रतिनिधियों ने कॉलेज पर पहुँच कर इंटरव्यू के जरिये छात्रों का चयन किया। इस दौरान  कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनिल सिंह ने चयनित छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई पहले से सीख कर नहीं आता हैI यही पर जन्म लेता है, पलता है, बढ़ता है और पढ़ता है तथा पढ़ने के बाद तकनीकी ज्ञान अर्जित करता है, हूनर सिखता हैI अब तुम लोग घर-परिवार का मोह छोड़ो तथा अपने पैरो पर खड़ा होकर परिवार को आगे बढ़ाने में सहयोग करो। अब तुम लोग कुछ करने लायक बन गये हो पहले काम करने में परेशानी होती है क्योकि जिस काम के लिए अभी तुम जा रहे हो उस काम के बारे मे तुम लोगो को कुछ जानकारी नही हैI अभी तुम लोग केवल किताबी ज्ञान अर्जित किये हो अब तुम लोगों को काम के बारे मे सीखना हैI जो सीख लेगा आने वाले समय मे उसका भविष्य और अच्छी पगार बनेगी। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक छोटेलाल सिंह, अनुदेशक जयप्रकाश यादव, अनुदेशक अशोक राजभर, अनुदेशक रामध्यान सिंह यादव, ई०अभिषेक पाल, ई०राजू यादव, कमलेश श्रीवास्तव एवं लिपिक नारायणी सिंह मौजूद रही I अंत में कॉलेज के प्रधानाचार्य ई० लालजी सिंह ने कैम्पस सलेक्शन मे आये हुए प्रतिनिधियों एवं छात्रों के प्रति आभार प्रकट किया I

Comments