आर एस कान्वेंट में पेंटिंग प्रतियोगिता

बाराचवर(गाजीपुर) आर एस कान्वेंट स्कूल के परिसर में शुक्रवार के दिन कक्षा एक से आठवीं तक के छात्र- छात्राओ का पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रतियोगिता जुनियर तथा सिनियर दो ग्रुपों में हुई जुनियर ग्रुप में कक्षा एक से चार तक के छात्र -छात्रओं ने भाग लिया तथा सिनियर ग्रुप में कक्षा पांचवी से आठवीं तक के छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। जुनियर वर्ग में कक्षा चार के छात्र प्रिंस बिंद प्रथम रहे कक्षा तृतीय की छात्रा ज्योति राजभर द्वितीय स्थान पर रही कक्षा प्रथम की छात्रा आकाक्षा सिंह तृतीय स्थान पर रही।सीनियर वर्ग में कक्षा सातवीं की छात्रा अस्मिता यादव प्रथम स्थान पर रही।कक्षा सातवीं के अभिषेक राजभर द्वितीय स्थान पर रहे कक्षा सातवीं के अल्फिया परवीन तृतीय स्थान पर रही ।

पेटिंग के जरिये छात्र-छात्रओं ने अनेकों प्रकार की कलाकृतिया उकेरी थी जिसमे ताजमहल, बाग-बगीचे, तालाब में मछली तथा वनों में मोर दर्शाया गया था।पेटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल की भूमिका में प्रधानाचार्य अवधेश सिंह यादव, प्रमोद भारद्वाज, वीरबहादुर, सुमन कुशवाहा, सुनिता यादव, फिरदौश बानो रही। इन सभी ने पेटिंग प्रतियोगिता में भाग लिए छात्र-छात्राओं की एक-एक कलाकृतियों को बारिकी से निरिक्षण कर जुनियर वर्ग और सिनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं का चयन किया जिसका छात्र-छात्राओं द्वारा करतल ध्वनि कर स्वागत किया गया। इस दौरान स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के प्रतियोगिता कराने से छात्र-छात्राओं में छिपी हुनर अन्दर से बाहर निकलती है तथा कला के प्रति छात्र-छात्राओं का रूझान बढता है। इस दौरान आनन्द सिंह, जयप्रकाश भारती, रविन्द्र यादव, पंकज भारद्वाज, प्रियंका सिंह आदि मौजूद रहे।

Comments