गंगा ग्राम कैथी में ग्रामवासियों ने स्वामी सानंद को श्रधांजलि दी


गंगा की अविरलता के लिए अनशन कर रहे स्वामी ज्ञानस्वरूप सानंद जी (प्रो. जी. डी. अग्रवाल) का वृहस्पतिवार को  अपराह्न ऋषिकेश के एम्स में निधन हो गया I  22 जून से ही अनशन पर थे I कल उनके जल त्याग  करने की घोषणा के बाद प्रशासन द्वारा जबरन अस्पताल में भर्ती कराया गया था I


वाराणसी के गंगा ग्राम कैथी में गंगा के दक्षिणेश्वर महादेव घाट पर ग्रामवासियों ने माल्यार्पण और दीप जला कर स्वामी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि गंगातट वासी, गंगा प्रेमी और सामाजिक कार्यकर्ता आज उनके निधन से मर्माहत हैं  तथा इसके लिए सरकार कि हठवादिता को जिम्मेदार मानते है I


श्रद्धांजलि सभा में श्यामा चरण पाण्डेय, गुरुदास गोस्वामी, चन्दन गोस्वामी, सुरेश सिंह, आनंद नारायण पाण्डेय, पप्पू सिंह, डब्लू पाण्डेय, डा. आशुतोष पाण्डेय,  सूरज पाण्डेय, दीन दयाल सिंह, वल्लभाचार्य पाण्डेय, प्रदीप सिंह, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, चिंताहरण पाण्डेय, वीरेंदर गिरी आदि शामिल रहे I

Comments