धूमधाम से मना चंदनी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव



गाजीपुर : मुहम्मदाबाद तहसील के सुरतापुर कुण्डेसर स्थित चन्दनी पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव का माल्यार्पण कर स्वागत अवधेश नरायण राय प्रवक्ता स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय के द्वारा किया गया। डायरेक्टर नवीन राय, प्रबन्धक दया शंकर राय के द्वारा उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव को गुलदस्ता भेंट किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रार्थना गीत, स्वागत गीत- गली में आज चांद निकला, ग्रूप डान्स छोटे बच्चों के द्वारा दिल है- छोटा सा, कौव्वाली- कितना मुश्किल है इनको समझाना, नृत्य - चन्दा चमके चम चम, नृत्य-नाटिका - सेव गर्ल्स चाइल्ड ओ री चिरईया, ग्रूप डान्स- तू कितनी अच्छी है, काली तांडव, कौव्वाली- अपने मां बाप का तू दिल ना दुखा, कवि सम्मेलन, आत्मविश्वास की ताकत ब्लाइंड गर्ल, जैसे एक से बढकर एक खूबसूरत गीत,नृत्य और नाटक की प्रस्तुति की गयी। स्वागत चन्दनी पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण पियूष राय के द्वारा सभी का स्वागत स्वागत भाषणमें किया गया। सभी आगन्तुकों के प्रति आभार डायरेक्टर नवीन राय के द्वारा व्यक्त किया गया। प्रबन्धक दया शंकर राय ने बताया की चन्दनी पब्लिक स्कूल के स्थापना के सफलतम आठ वर्ष पूर्ण हो गये है। जल्दी ही यह स्कूल इण्टरमीडिएट तक की शिक्षा मुहैया करायेगा। अपने संबोधन में उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद रमेश यादव ने अच्छे सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए के प्रधानाचार्य, डायरेक्टर, प्रबंधक, समेत सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुवे अपनी शुभकामनाएं दीं। रमेश यादव ने कहा कि शिक्षा आविष्कार की जननी है I विश्व के जिस देश ने भी सबसे ज्यादा तरक्की किया है उस देश की शिक्षा व्यवस्था निश्चित रूप से काफी अच्छी एवं सुदृढ़ है। आज के समय में शिक्षा का सबसे ज्यादा महत्व है I चाहे कोइ भी क्षेत्र हो शैक्षिक, राजनीतिक, आर्थिक हो या सामाजिक हो। चन्दनी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर नवीन राय, प्रबन्धक दया शंकर राय, प्रिंसिपल प्रवीण पियुष राय ने उपजिलाधिकारी मुहम्मदाबाद को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरिक्षक विनोद राय, माधव, अवधेश नरायण राय, जयशंकर राय, अवनीश राय, सतीश राय,चन्द्र प्रकाश राय, सुभानुल्लाह खान, वी एस राय, रेवती रमण राय, कन्हैया राय, अभिषेक राय कुंदन, आलोक राय, विनय राय, सुनील उपाध्याय, निशा, प्रिया, संजू, निकहत परवीन समेत हजारों की संख्या में शिक्षक, अभिभावक छात्र-छात्राएं  उपस्थित रहीं।

Comments