....... फिर कहाँ पहुँचे मनोज सिन्हा ?

ग़ाज़ीपुर (बाराचवर) : नेता और कार्यकर्ता का प्रेम तब झलकता है जब कार्यकर्ता के बुरे समय मे नेता उसके दुख में पहुचकर उसको ढांढस बधाता है तथा उसके परिवार का कुशल क्षेम पूछता है । तब कार्यकर्ता को लगता है कि हाँ संगठन उसके साथ है। कुछ ऐसा ही वाकया सोमवार की रात्रि को हुआ रेल राज्य मत्री व दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने जहुराबाद विधान सभा के कुबरी गांव मे बलिया के सासंद प्रतिनिधि व भाजपा जिलामहामंत्री प०श्यामराज तिवारी के घर पहुचकर उनके धर्म पत्नी पूर्व प्रधान स्व०सुमिला तिवारी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया तथा लेट से पहुचने के लिए क्षमा याचना भी किया तथा अपनी मजबूरियों को भी बताया । श्री सिन्हा ने उनके परिवार तथा बच्चों का कुशल-क्षेम पूछा तथा ढांढस बधाया। इस दौरान उन्होनें कहा कि जो इस जग मे आया है उसको एक दिन यहा से जाना है लेकिन सुमिला तिवारी का अल्प समय मे जाना बहुत खल रहा है क्योंकि उनके माध्यम से जो उनका परिवार बसा था उसका सुख वो नही भोग पायी।अब उनका सुख भोगने का समय धीरे-धीरे आ रहा था लेकिन जो प्रभु को मंजूर होगा वही वो करेगे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष भानूप्रताप सिंह क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कृष्णबिहारी राय, जिलामहामंत्री अखिलेश राय, जमानियाविधान सभा के प्रभारी नरेन्द्रनाथ सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्णानन्द राय, मनोज सिन्हा के प्रतिनिधी सुनील सिंह, मयंक राय, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलासयोजक शशिभूषण सिंह, नथुनी, प्रदीप सिंह, कामता राजभर, आनन्द श्रीवास्तव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, पप्पू महंथ, शिवशंकर गुप्ता, देवेन्द्र सिंह मुन्ना सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Comments