अमृतसर रेल हादसे में बगेन्द के भी दो लोग



करीमुद्दीपुर थाना क्षेत्र के बगेन्द गांव निवासी प्रदीप कुशवाहा उम्र(22) वर्षपुत्र शिवकुमार कुशवाहा , सार्थक कुशवाहा (3)वर्ष पुत्र रामविलाश कुशवाहा की भी अमृतसर रेल हादसे में मौत हो गयी है I वहीँ काजल (7) वर्ष पुत्री रामविलाश घायल हो गयी है उसका वही चिकित्सालय में ईलाज चल रहा है I परिवारिक सुत्रो के मुताविक काजल पूरी रात बेहोस थी I सुबह उसको होश आया है अब धीरे-धीरे बोल रही है। प्राप्त सुचना के अनुसार शुक्रवार की शाम को प्रदीप अपने भतीजे सार्थक और भतीजी काजल को लेकर अपने रूम से सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक के बगल मे विजय दशमी का मेला दिखाने गया था  I रावण दहन के दौरान जालंधर एक्सप्रेस की चपेट मे आ गया जिसमे प्रदीप और भतीजे सार्थक की रेल के चपेट मे आ जाने से मौत हो गयी वही भतीजी काजल घायल हो गयी। प्रदीप और सार्थक का अमृत सर मे दाह संस्कार हो गया है। इस बात को लेकर पूरे गांव मे हाहाकार मच गया है जो जहाँ था वही से दौड़कर शिवकुमार और उसके परिवार को ढाढस बंधाने पहुँच गये। शिवकुमार के दो पुत्र रामविलाश और प्रदीप कुशवाहा है I अभी प्रदीप की शादी नहीं हुई है। प्रदीप की मां दुलरिया देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया  है।

Comments