प्रत्याशी महामंत्री पद का और नाम ही बैलेट पेपर से गायब



आज गाजीपुर में छात्रसंघ के चुनाव में मतदान प्रक्रिया चल रही है I जिसमे स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में चुनाव शुरू होते ही पाया गया कि महामंत्री पद के प्रत्याशी सुधांशु तिवारी पुत्र स्व० लालजी तिवारी स्नातक त्रितीय वर्ष के छात्र का नाम ही गायब था I जिसकी सूचना प्रत्याशी ने मुख्य चुनाव अधिकारी बद्रीनाथ सिंह से मिलकर दी I इसके बाद प्रत्याशी सुधांशु तिवारी का नाम पांचवे नंबर पर डालकर चुनाव के समय को बढाकर पुनः मतदान चालू कराया गया I वही दूसरी तरफ सुधांशु तिवारी के समर्थक अंशु पांडे ने कहाकि " सुधांशु तिवारी को जबरदस्ती उपजिलाधिकारी ने कैम्पस में बिठाकर रखा  है और दबाव डाल कर लिखवाना चाह रहे है कि "मैं चुनाव प्रक्रिया से पुर्णतः संतुष्ट हूँ I" लेकिन इस अनियमितता के खिलाफ हम कोर्ट में दरवाजा खटखटाएंगे I"

Comments