रन फॉर यूनिटी के दिन उर्जा मंत्री ने 33/11 के.वी. एवं 132/33 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण



गाजीपुर: गाजीपुर जनपद मे नवनिर्मित 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र देवल, जंगीपुर, गोविन्दपुर तथा 132/33 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र सादात का लोकार्पण आज उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा व रेल राज्यमंत्री व संचार मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा जमानियाँ विधानसभा के देवल से समारोह पूर्वक किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह मे जिले के सांसद व केन्द्रीय रेल व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि देश आज तेज गति से आर्थिक विकास की ओर भौतिक संसाधनों मे मूलभूत संरचनाओं के वृद्धि के साथ अग्रसर है। उ0प्र0 मे भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश मे विकास का आधार मजबूत हुआ है। जिससे लोगों के जीवन मे रचनात्मक विकास व समृद्धि के साथ विश्वास की भावना जागृत हुई है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को देश की जनता के समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण बताया।

लोकार्पण सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 2014 में केन्द्र में भरोसे व विश्वास के साथ भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी। उत्तर प्रदेश का सौभाग्य रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़े। प्रधानमंत्री जी ने ये सिद्ध किया कि भाजपा की सरकार गाँव व गरीबों की सरकार है। सारी योजनाएं गरीबों व समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिये कार्य कर रही है। इससे पूर्व मे नारियल फोड़ू सरकार थी आज भाजपा की सरकार शिलान्यास कर रही है तो लोकार्पण भी कर रही है। प्रदेश सरकार ने 18 महीने के कार्यकाल में 80 लाख घरों में रोशनी देने का कार्य किया है। पहले बिजली आना एक खबर बनती थी आज बिजली जाने की खबर बनती है। उन्होंने बताया कि प्रदेश मे 238 नये उपकेन्द्र तथा 524 उपकेन्द्रो की क्षमता मे वृद्धि की गयी है। देवल उपकेन्द्र के लिये भूमि दान देने वाले नथुनी सिंह का सम्मान उर्जा मंत्री, रेल राज्यमंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुनिता सिंह द्वारा किया गया।



कार्यक्रम में सर्वप्रथम विधायक सुनीता सिंह ने उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा जी व रेल राज्यमंत्री व संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को बुके देकर स्वागत किया। उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात देवल, जंगीपुर , गोविन्दपुर और सादात के नव निर्मित विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण शिलापट्ट का अनावरण कर जनता की सेवा मे समर्पित किया गया। क्षेत्रीय विधायक सुनीता सिंह ने सभा सम्बोधन के माध्यम से उर्जा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि विषम परिस्थितियों मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी। पूर्व में बिजली का कोई निश्चित शिड्यूल नही था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बिजली व्यवस्था में सुधार किया गया। क्षेत्र की जनता पर्याप्त बिजली पाने से खुशहाल है I पंप कैनाल से नहरों में सिंचाई के लिये पर्याप्त पानी की आपूर्ति हो रही है, खेतो में फसले लहलहा रही है। व्यापारीयों का व्यवसाय बिजली के अभाव मे बाधित नही हो रहा है I पर्याप्त बिजली मिलने से जनता के चेहरे पर खुशी आई है। उक्त कार्यक्रम में सभास्थल पर गाजीपुर की विधायक डा0 संगीता बलवन्त, विधान परिषद सदस्य केदारनाथ सिंह, पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया, उपजिलाधिकारी शिवशरण अप्पा, नगरपालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, जिलाध्यक्ष भाजपा भानुप्रताप सिंह, कृष्णबिहारी राय, सुनील सिंह, सरोज कुशवाहा, सच्चिदानन्द राय चाचा जी, रमेश सिंह पप्पू, अच्छेलाल गुप्ता, विनोद अग्रवाल, नरेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, चतुर्भुज चौबे, शशिकांत शर्मा मीडिया प्रभारी, आईटी संयोजक कार्तिक गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी, रासबिहारी राय, मनोज बिंद, पवनंजय पांडेय, अमरेश गुप्ता, नीतू जायसवाल, वीभा पाल, कौशल्या सिंह, रंजन तिवारी, अभिनव सिंह, अजय राय, राकेश यादव, अर्जुन सेठ, दुष्यंत सिंह, राजकुमार चौबे, नीतीश दूबे, अवधेश दूबे, विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र नाथ सिंह, कृष्णबिहारी राय, ओमप्रकाश राय, परिक्षित सिंह, रमाकांत सिंह, रमाशंकर उपाध्याय, विष्णु प्रताप सिंह, पंकज राय, मिथिलेश सिंह, सच्चिदानंद राय, सुनील सिंह, अनिल यादव, मुरली कुशवाहा, मनीष सिंह, शिवानंद पाण्डेय, श्रवण कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश लाल श्रीवास्तव, अनिल गुप्ता, अमित जायसवाल, रविन्द्र गिरी आदि मौजूद

Comments