लौह पुरुष के 143वीं जयन्ती पर बहादुरगंज में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन



गाजीपुर(बाराचवर) :  लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पर जहूराबाद विधान सभा के भाजपा नेताओं ने रन फार यूनिटि के तहत बहादुरगंज के गांधी मेमोरियल इण्टरमिडिएट कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ दौड़ लगाई। दौड़ का शुभारम्भ जहुराबाद विधान सभा के संयोजक व वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय ने भाजपा का झण्डा लहराकर शुभारम्भ किया। इस दौरान उन्होनें अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल देश के प्रथम गृहमत्री थे I उन्होनें देश के सभी रियासतों को एक सुत्र मे पिरोने का कार्य किया था I आज उनके जन्मदिवस पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 182 फुट की ऊँची प्रतिमा देश को समर्पित किया है।

यह दौड़ दो वर्गों मे हुआ प्रथम वर्ग में बालकों ने 400मीटर का दौड़ लगायी I वही बालिका वर्ग में 200 मीटर का दौड़ हुआ। बालक वर्ग में प्रदीप यादव प्रथम, सुदिष्टि शाहनी द्वितीय, विजयकान्त तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में काजल विश्वकर्मा प्रथम, नीलम भारती द्वितीय, गीता मौर्या तृतीय स्थान पर रही। दौड़ में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को भाजपा नेताओं ने घड़ी देकर उत्साह वर्धन किया। इस दौरान जिलामहामंत्री प०श्यामराज तिवारी, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलासयोजक शशिभूषण सिंह, नथुनी, भाजपा मण्डल अध्यक्ष सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, धीरज तिवारी, धनंजय चौबे, संतोष कुशवाहा, क्षेत्रीय सदस्य धनंजय पाण्डेय, अखिलेश राय, मयंक राय, मिथिलेश, नितिश चौबे, निरंजन शर्मा, धनंजय चौरसिया, सभासद कालीचरण गुप्ता, सजय साहनी, रामविलास राय, ओमप्रकाश, पवन पंडित, अशोक राय एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुभाषु मिश्रा ने किया।

Comments