ईमानदार सरकार सार्वजानिक नहीं कर पाई पीएम किसान सम्मान निधि की लिस्ट II द सर्जिकल न्यूज़ II



न्यूज़ डेस्क: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री मोदी की अब तक की सबसे प्रशंसनीय योजना है जिसका ढोल भाजपा के सभी लोग पिटते है I हालाँकि इस योजना को लांच हुए काफी समय हो चुका है लोगों के खाते में पैसे आने उसी दिन से शुरू हो गए थे जब प्रधानमंत्री मोदी ने योजना को लांच किया I लेकिन यह सरकार ईमानदार है लेकिन इस सरकार में भी योजना के लाभार्थी सार्वजानिक नहीं किये जा सके हैं I



हम आपको बताते है कहाँ चेक करना है? सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.pmkisan.nic.in पर जायें उसके बाद LG Directory का लिंक मिलेगाI उसपर जब आप क्लिक करेंगे तो आपसे पूछा जायेगा Rular या Urban उसमे आप जो चाहे सेलेक्ट कर सकते हैं फिर आप प्रदेश, जनपद, क्षेत्र चुनेंगे I लेकिन उसके बाद जब आप अपने ग्राम सभा पर क्लीक करेंगे तो वहां कोई लिंक ही नहीं है I जाहिर है सरकार ने कहा था फरवरी की 25 तारीख तक लाभार्थियों की लिस्ट उपलब्ध हो जाएगी जो वेबसाइट पर दिखने लगेगी I लेकिन ईमानदारी का ढोल पीटने वाली सरकार अबतक इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट सार्वजानिक नहीं कर सकी है I

Comments