प्राथमिक विद्यालय का छात्र घर में पड़े पुराने सामानों से अनोखा अविष्कार


बाराचवर गांव के एक छोटे से बच्चे ने घर मे पड़े पुराने समानो से एक मोटर वाली कार बनाया है जो बिना तेल के चलेंगी और उसे चार्ज करने की भी जरूरत नही होंगी।
उसमे लगा मोटर गाड़ी भी चलायेगा और उसमें लगे बैटरी को चार्ज भी करेगा।
रेहान प्राथमिक विद्यालय बाराचवर का छात्र हैं।
गांव के सभी लोगो ने रेहान को पुरस्कृत किया और आगे भी नए नए कार्य को बढ़ावा देने के हर सम्भव समान उपलब्ध कराने की बात कही।

Comments