साथ ही सभी छात्रनेताओं ने छात्रों के साथ मिलकर प्राचार्य श्री रविन्द्र नाथ राय के पिता श्री मंगल राय के देहांत होने के कारण मिलकर 5 मिनट मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किये। छात्रनेताओं के साथ डॉ.अवधेश नारायण राय, अजय कुमार राय,डॉ. मधुसूदन मिश्रा,श्री राधेश्याम जी, डॉ.अवधेश कुमार पांडेय,डॉ. ओम प्रकाश सिंह,डॉ अशोक कुमार राय,डॉ ओबैदा बेगम,डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव,डॉ सतीश चंद्र राय, डॉ देवप्रकाश राय,नित्यानंद नंद राय, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ कंचन सिंह,डॉ रविशंकर राय, सतीश कुमार राय,डॉ विभा राय, शिल्पी सिंह,श्री रमेश प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश राय, अरविंद कुमार राय, प्रशांत कुमार राय,सतेंद्र बहादुर राय, समीर कुमार राय,उत्पल राव,पंजज राय, मुन्ना,जयप्रकाश राम, शेष नाथ यादव
आदि शिक्षक,कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment