बाराचवर(गाजीपुर): विकास खण्ड के टोडरपुर गांव में सोमवार के दिन ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर के द्वारा विधवा महिलाओं हेतु एक सौ एक सिलाई मशीन एवं असहायों में पांच सौ कम्बल का वितरण के साथ-साथ आँख, शुगर, घुटना दर्द, बवासीर तथा शरीर के सभी रोगों का निःशुल्क जांच प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा किया गया तथा उचित दवा तथा एक सौ एक चश्मा का वितरण मरीजो में किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जंगीपुर के सपा विधायक डॉ0 विरेन्द्र यादव रहे। उन्होनें अपने सम्बोधन मे कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बडा पुनीत कार्य है यह कार्य बहुत कठिन कार्य है कार्यक्रम के आयोजक ग्रामप्रधान मुन्ना राजभर बधाई के पात्र है जिन्होनें पड़ने वाले कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए गरीबों-मजलूमों, असहायो में कम्बल का वितरण के साथ चिकित्सको की टीम बुलाकर इन गरीब लोगों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण कराया।
बाराचवर(गाजीपुर): विकास खण्ड के टोडरपुर गांव में सोमवार के दिन ग्राम प्रधान मुन्ना राजभर के द्वारा विधवा महिलाओं हेतु एक सौ एक सिलाई मशीन एवं असहायों में पांच सौ कम्बल का वितरण के साथ-साथ आँख, शुगर, घुटना दर्द, बवासीर तथा शरीर के सभी रोगों का निःशुल्क जांच प्रशिक्षित डाक्टरों द्वारा किया गया तथा उचित दवा तथा एक सौ एक चश्मा का वितरण मरीजो में किया गया।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जंगीपुर के सपा विधायक डॉ0 विरेन्द्र यादव रहे। उन्होनें अपने सम्बोधन मे कहा कि गरीबों की सेवा करना ही सबसे बडा पुनीत कार्य है यह कार्य बहुत कठिन कार्य है कार्यक्रम के आयोजक ग्रामप्रधान मुन्ना राजभर बधाई के पात्र है जिन्होनें पड़ने वाले कड़ाके की ठंड से निजात पाने के लिए गरीबों-मजलूमों, असहायो में कम्बल का वितरण के साथ चिकित्सको की टीम बुलाकर इन गरीब लोगों के स्वास्थ्य का भी परीक्षण कराया।
Comments
Post a Comment