उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उनका कहना है कि हम यूपी को स्वच्छ बनायेगें परन्तु जनपद के आलाधिकारियों ने सपथ तो ले ली हम अपने क्षेत्रों को साफ सुथरा बनायेगें उसके बाद भी देखने को और कुछ मिल रहा है विकास खंड में कई सफाईकर्मी की तैनाती होते हुए भी गांवों की हालत देखने योग्य है नालियां कूङे से बजबजा रही है ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी सफाईकर्मियों से वेतन निकासी के नाम पर धन की उगाही होगी तो सफाई कहां से होगी और इस ओर क्षेत्र के नेता भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सफाई के नाम पर बङी-बङी झाङू पकड़कर फोटो खिंचवाने का ढ़ोग कर रहे है। विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदा खेङा व समस्त मजरों में कूङे के ढेर व नालियां
उन्नाव।उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है उनका कहना है कि हम यूपी को स्वच्छ बनायेगें परन्तु जनपद के आलाधिकारियों ने सपथ तो ले ली हम अपने क्षेत्रों को साफ सुथरा बनायेगें उसके बाद भी देखने को और कुछ मिल रहा है विकास खंड में कई सफाईकर्मी की तैनाती होते हुए भी गांवों की हालत देखने योग्य है नालियां कूङे से बजबजा रही है ग्रामीणों का कहना है कि जब अधिकारी सफाईकर्मियों से वेतन निकासी के नाम पर धन की उगाही होगी तो सफाई कहां से होगी और इस ओर क्षेत्र के नेता भी ध्यान नहीं दे रहे हैं सफाई के नाम पर बङी-बङी झाङू पकड़कर फोटो खिंचवाने का ढ़ोग कर रहे है। विकास खंड सिकंदरपुर सरोसी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बंदा खेङा व समस्त मजरों में कूङे के ढेर व नालियां
Comments
Post a Comment