बलिया लोकसभा में मस्त के लिए मैदान पर उतरे एमएलसी विशाल सिंह चंचल



ग़ाज़ीपुर:बलिया लोकसभा में सातवे चरण में सनातन पाण्डेय और वीरेन्द्र सिंह मस्त दोनों ही आमने सामने हैं। इस सीट का महत्व इसी से लगाया जा सकता है कि भाजपा के सभी विधायक सुरेन्द्र सिंह, उपेन्द्र तिवारी, अलका राय लगातार उनके साथ सभा कर रहे है और एक मौके पर साथ नजर आ रहे हैं। वहीं बैरिया में मुख्यमंत्री योगी भी पिछले दिनों मस्त के समर्थन में आ चुके हैं। वहीं अब ग़ाज़ीपुर से युवा एमएलसी विशाल सिंह चंचल को भी उतरना पड़ा क्योंकि भाजपा इस सीट को गवाना नहीं चाहतीं क्योंकि मस्त किसान मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। भाजपा के लोगों का कहना है कि युवा एमएलसी श्री विशाल सिंह चंचल के जहुराबाद दौरे से गठबंधन की निव हिल चुकी है। विशाल सिंह चंचल सांसद श्री वीरेंद्र सिंह मस्त के सुपुत्र विपुलेन्द्र प्रताप सिंह के साथ साथ में रहे। बाराचवर, कंधौरा खुर्द, ढोेडहा रामपुर, लखनौली, भरौली आला लट्टूडीह में जनसंपर्क कार्यक्रम किए गए जिसमें सभी आम जनमानस उपस्थित होकर मोदी जी की सरकार दुबारा बनाने हेतु प्रतिबद्धता जाहिर किए। महिलाओं ने घर से बाहर निकल कर युवा एमएलसी और युवा नेता प्रताप सिंह को देखने के लिए घरों से बाहर आकर एक खास उपस्थिति मोदी जी के नाम पर प्रस्तुत की तो युवाओं का हुजूम तो इस तरह उमड़ा कि जैसे आज ही बलिया लोकसभा का चुनाव जीता कर देश में नरेंद्र और बलिया में वीरेंद्र को स्थापित कर देंगे। भरौली आला से लेकर बाराचवर तक भीड़ बहुत जबरदस्त रही। इस कार्यक्रम में साथ रहे मंडल अध्यक्ष श्री राम करन बिंद, जहूराबाद के वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सिंह, ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष टुनटुन पांडे, पूर्व प्रमुख ओम प्रकाश अकेला, शिव प्रताप सिंह छोटू, ग्रामप्रधान संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह मिंटू, राघवेंद्र सिंह लालू कुशवाहा, राजकुमार सिंह झावर, मारकंडेय राम, विकास राय, मकरध्वज सिंह, अभय सिंह, अनंत सिंह, झुना सिंह, अरुण सिंह, विश्व प्रकाश अकेला,आशुतोष सिंह दीपक, वीरेंद्र राय, दीपक उपाध्याय, छोटेलाल सिंह, दयानंद कुशवाहा,जसवंत पांडे, रजनीश सिंह, कमलेश मोरिया, राजेश राय,अनिल सिंह, अवधेश सिंह तमाम भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Comments