गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र लालचंद के घर झोपड़ी में दोपहर को अचानक आग की लपटें दिखाई दी। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया वह एक-एक करके उसने 2 दर्जन से अधिक झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया।आग विकराल रूप धारण करते हुए चिंता देवी फुल बसिया कल पति आ कृष्ण कुमार राकेश सत्येंद्र गोविंद नीरज रामदेव राम आशीष मनीष रामावती अरुण राकेश श्याम नारायण ईश्वर चंद वीरेंद्र सुनील स्नेही राकेश राम नंदलाल शिवरतन राजेंद्र गुलाब जामुन घुरा आदि के रियासी झोपड़ी को जलाकर खाक कर दिया ।लोग कुछ समझ पाते तब तक बस्ती की झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी, दोपहर का समय होने के नाते घरों के अधिकतर लोग इधर उधर कार्य काम करने के लिए गए हुए थे। आसपास के लोग दौड़कर बाल्टी ले कर निजी साधनों से आग पर कड़ी मशक्कत से घंटो बाद काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच आग को बुझाने का काम किया। इस आग लगी में स्नेही राजभर की एक गाय अशोक कुमार की एक गाय मिंटू की एक गाय व सुनील की एक गाय झोपड़ी में बधी होने के कारण जलकर मर गई तथा इसके अलावा मदन कुमार छोटू व श्याम नारायण की एक एक गाय गंभीर रूप से जल गई हैं जिनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद रमेश यादव तथा हल्का लेखपाल सरफराज द्वारा छतिपुर्त का आकलन किया गया तथा पिडितो मे पैतीश किग्रा खाद्मान तथा कम्बल का वितरण किया गया।
गांव निवासी अरुण कुमार पुत्र लालचंद के घर झोपड़ी में दोपहर को अचानक आग की लपटें दिखाई दी। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया वह एक-एक करके उसने 2 दर्जन से अधिक झोपड़ियों को अपने चपेट में ले लिया।आग विकराल रूप धारण करते हुए चिंता देवी फुल बसिया कल पति आ कृष्ण कुमार राकेश सत्येंद्र गोविंद नीरज रामदेव राम आशीष मनीष रामावती अरुण राकेश श्याम नारायण ईश्वर चंद वीरेंद्र सुनील स्नेही राकेश राम नंदलाल शिवरतन राजेंद्र गुलाब जामुन घुरा आदि के रियासी झोपड़ी को जलाकर खाक कर दिया ।लोग कुछ समझ पाते तब तक बस्ती की झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगी, दोपहर का समय होने के नाते घरों के अधिकतर लोग इधर उधर कार्य काम करने के लिए गए हुए थे। आसपास के लोग दौड़कर बाल्टी ले कर निजी साधनों से आग पर कड़ी मशक्कत से घंटो बाद काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच आग को बुझाने का काम किया। इस आग लगी में स्नेही राजभर की एक गाय अशोक कुमार की एक गाय मिंटू की एक गाय व सुनील की एक गाय झोपड़ी में बधी होने के कारण जलकर मर गई तथा इसके अलावा मदन कुमार छोटू व श्याम नारायण की एक एक गाय गंभीर रूप से जल गई हैं जिनका इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी मोहम्मदाबाद रमेश यादव तथा हल्का लेखपाल सरफराज द्वारा छतिपुर्त का आकलन किया गया तथा पिडितो मे पैतीश किग्रा खाद्मान तथा कम्बल का वितरण किया गया।
Comments
Post a Comment