एक और बुरी खबर, भारत वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में 10 पायदान लुढ़का

भारतीय अर्थव्यवस्था इस वक़्त खतरे में है। इसकी पुष्टि यह खबर भी कर रही है। क्योंकि वर्ल्ड कॉम्पिटिटिव रैंक में भारत 10 पायदान खिसककर 68वे नंबर पर आ गया है। और फिसलने की वजह है अन्य देशों का भारत की तुलना में वेहतर प्रदर्शन। हालांकि मोदी के दोस्त ट्रम्प का अमेरिका भी अब नंबर एक नहीं रह गया है वह भी अब सिंगापुर से पिछड़ गया है।सिंगापुर अब नंबर 1 हो गया है। ट्रेड वॉर की वजह से अमेरिका इस रैंकिंग में पिछड़ गया है।

इस साल भारत ब्राजील के साथ ब्रिक्स देशों में सबसे लचीला प्रदर्शन करने वाले देशों में शामिल रहा है। ब्राजील को कॉम्पिटिटिव इंडेक्स में 71वे नंबर पर रखा गया है।

वहीं बात करें जीवन प्रत्याशा के मामले पर तो वहां भी भारत की स्थिति ठीक नहीं है। 141 देशों के सर्वे में भारत को 109 वे स्थान पर रखा गया है। यह स्थान दक्षिणी एशियाई देशों के औसत से भी कम है।

Comments