आक्रोषित होकर छात्रों ने SDM को दिया पत्रक



स्वामी स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाज़ीपुर में कुछ दिन पहले छात्र नेता पदाधिकारी महामंत्री राजू यादव के नेतृत्व में धरना दिया गया इस धरने को खत्म करा के प्राचार्य जी व कालेज प्रशासन कार्य को पूरा करने को कहें लेकिन आज तक एक भी कार्य पूरा नहीं हुआ आक्रोशित छात्र नेता ने आज डीएम साहब के ना रहने पर उप जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा और कहा अगर हमारे हमारी मांग पर विचार नहीं किया जाएगा तो अगला कदम उठाने के लिए वादे होंगे छात्र संघ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के शुल्क वसूला गया है तथा उसके नाम पर कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है यहां तक कि पुस्तकालय में लगभग 10 वर्ष पुरानी किताबें हैं खेल विभाग में हर एक छात्र से ₹120 शुल्क वसूला गया है 4030 छात्र हैं खेल सामग्री एक भी उपलब्ध नहीं है यहां तक विकास के लिए ₹120 लिया गया हर एक छात्र से लेकिन एक भी विकास कार्य नहीं हुआ है इसी समस्या को लेकर डीएम साहब से पत्रक दिया गया है अगर इस पर विचार नहीं किया गया तो छात्र संघ अगला कदम उठाने के लिए बाध्य होगा छात्रसंघ महामंत्री राजू यादव के नेतृत्व में पत्रक दिया गया मौके पर अजीत कुमार चौधरी(संघर्षी छात्र नेता) नवीन यादव रंजीत पांडे अप्पू यादव संदीप कुमार यादव शशि के सिंह चौहान लालू यादव मनजीत यादव धनु यादव इकबाल अंसारी शुभम तिवारी शेरा खरवार अभी पासवान आदि छात्र नेता उपस्थित थे

Comments