मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में शामिल हुए भाजयुमो के जिलाध्यक्ष



बाराचवर (गाजीपुर): एक तरफ देश के सैनिक पाकिस्तान के साथ लड़ रहे हैं, युद्ध की स्थिति बनी हुई है I वहीँ एक सैनिक पाकिस्तान के कब्जे में भी है I इसपर तमाम रक्षा विशेषज्ञ मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के आयोजन की आलोचना कर रहे हैं I वहीँ 28 फरवरी को मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के अंतर्गत बाराचवर ब्लाक में भी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को सूना I सभी ने अपने अपने बूथ को बेहतर से बेहतर परिणाम दिलाने का संकल्प लिया I इस कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले कमल ज्योति जलाकर दीप प्रज्ज्वलित कर नितीश चौबे ने किया I इसके तुरंत बाद ही प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम शुरू हो गया जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल, हापुड़, केरल सहित देश के कई जगहों पर विडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित किया I उन्होंने विपक्षी पार्टियों द्वारा बनाये जा रहे महागठबंधन को महामिलावट द्वारा संबोधित किया I



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नितीश चौबे विस्तारक भाजयुमो क्षेत्रीय काशी क्षेत्र I

कार्यक्रम के दौरान राजेश भारद्वाज अध्यक्ष काशी क्षेत्र, अनुज जिला महामंत्री भाजयुमो , चन्द्रमा कुशवाहा (प्रभारी गाजीपुर बजरंग दल), नंदलाल गुप्ता (मीडिया प्रभारी), नन्दलाल सिंह (वरिष्ठ भाजपा नेता), दिनेश कुशवाहा (पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी ), आशुतोष सिंह दीपक, दीपक उपाध्याय(मंडल अध्यक्ष भाजयुमो), राजेश कुशवाहा, राधेश्याम कुशवाहा (पूर्व जिला मंत्री), रजनीश पाण्डेय (सह संयोजक आईटी विभाग), शिवजी सिंह, हैदर, भीष्मदेव सिंह, राजेश कुशवाहा, अश्विनी सिंह, सुधांशु सिंह, कैलाश चौहान, असगर सिद्दीकी, सुनील ठाकुर, मानसिंह कश्यप,  विश्वप्रसाद अकेला, आनंद पाण्डेय प्रथम कार्यकारिणी सदस्य, दीपकलाल श्रीवास्तव एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे I कार्यक्रम संयोजक आशुतोष सिंह दीपक (आईटी विभाग) ने सभी का आभार व्यक्त कियाI

Comments