विकास भवन चौराहे का हो परशुराम चौराहा नाम : ब्राह्मण जनसेवा मंच



कासिमाबाद (ग़ाज़ीपुर): ब्राह्मण जनसेवा मंच के तत्वावधान में कासिमाबाद ब्लाक अंतर्गत आदर्श भारतीय बाल शिक्षा निकेतन के प्रांगड़ में एक ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया गया था इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरसिंह पाण्डेय की पूर्व प्रवक्ता नेशनल इंटर कालेज कासिमाबाद जी ने किया ।
श्री अम्बिका दुबे ने ब्राह्मण की एकता व उत्थान पर विशेष बल दिया। श्री सौरभ पाण्डेय जी ने आह्वान किया कि अगर मंच की मांग विकास भवन चौराहा का शीघ्र परशुराम चौराहा नामकरण नही किया गया तो ब्राह्मण समाज आंदोलन को विवश होगा साथ ही बलिया लोक सभा के संभावित प्रत्याशी श्री नगेन्द्र पाण्डेय जी ने ब्राह्मण को एक जुट हो कर ब्राह्मण समस्याओ पर साथ खड़े रहने का आवाहन किया ।
इस अवसर पर ब्राह्मण जनसेवा मंच ने सिविल बार के निर्वाचित महामंत्री श्री विनोद दुबे,कलेक्ट्रट बार के निर्वाचित महामंत्री श्री सुशील दुबे,सिविल बार के कनिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शशि ज्योति पाण्डेय , श्री निमेष पाण्डेय भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष ,श्री दिव्यांशु अंशु पाण्डेय संयोजक युवक कांग्रेस ,मोनू तिवारी कार्यकारणी सदस्य किसान मोर्चा को आज मंच से सम्मानित कर गौरवान्वित हुआ ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से राज नरायन तिवारी ने सहयोग किया। आज कासिमाबाद में ब्लाक स्तरीय गठन भी किया गया जहाँ सर्वसम्मति से ब्राह्मण जनसेवा मंच के ब्लाक संरक्षक श्री राज नरायन तिवारी व श्री देवेंद्र नाथ पाण्डेय जी तथा ब्लाक सहसंयोजक श्री आनन्द पाण्डेय, श्री अरविंद पाण्डेय, श्री राकेश पाण्डेय, श्री रामउछाह पाण्डेय, श्री मुरलीधर पाण्डेय का चयन करते हुए संरक्षक मण्डल ने जिम्मेदारिया दी ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राजकुमार पाण्डेय, श्री धर्मेन्द्र मिश्र,श्री विवेकानन्द श्री सर्वानन्द उपाध्याय, श्री जे0 पी0 पाण्डेय, श्री हरि लाल चौबे, श्री विमलेश तिवारी, श्री राम इच्छा पाण्डेय, श्री संजय पांडेय, श्री वीरेंद्र चौबे, श्री विनोद दुबे, श्री मनोज दुबे, पाण्डेय,श्री कृष्ण नन्द उपाध्याय श्री राजू उपाध्याय,श्री शशांक निधि पाण्डेय,श्री गणेश तिवारी श्री दीपक तिवारी ,श्री मयंक तिवारी,श्री रजनी कांत तिवारी श्री शिल्लु पाण्डेय, श्री शिवम चौबे,श्री अवनीश चतुर्वेदी ,हरिओम चतुर्वेदी,श्री सचिदानन्द पाण्डेय,श्री पुष्पेंद्र पाण्डेय, श्री विनोद मिश्र, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, श्री शिवम उपाध्याय , श्री अतुल तिवारी, श्री रमा कान्त पाण्डेय श्री सुनील तिवारी ,श्री अजित तिवारी श्री हरि प्रसाद पाण्डेय,रविकांत उपाध्याय प्रिंस दुबे श्री विकास पाण्डेय,श्री पारश नाथ ओझा, श्री दुर्गेश कुमार उपाध्याय ,श्री आलोक मिश्र,श्री राजेन्द्र पाण्डेय, श्री मृतुन्जय पाण्डेय श्री सीता राम शुक्ला आदि बहुत से लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार चतुर्वेदी जी ने किया।

Comments